Today Breaking News ! 03 जनवरी 2024, आज के मुख्य समाचार । सभी बड़ी ख़बरें । Daily


03 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार और सभी बड़ी खबरें।
1. आमिर खान की बेटी आयरा खान और मंगेतर नुपुर शिखरे करने जा रहें हैं कोर्ट मैरिज, सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है वेडिंग फंक्शन बांद्रा के होटल ताज़ लैंड्स एंड में आयोजित होगा, 3 जनवरी 2024 बुधवार शाम 6:30 बजे नुपुर शिखरे बारात लेकर होटल पहुंचेंगे, शादी में कोई उपहार स्वीकार नहीं किया जायेगा।
2. चीनी कंपनी लांच करने जा रही है POCO X6 सीरीज 5G स्मार्टफोन, यह फ़ोन 11 जनवरी 2024 को MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ लांच होगा।
3. झारखण्ड में ED का बड़ा एक्शन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी, ये कारवाई रेड अवैध खनन से जुड़े मामलों के तहत की गयी है।
4. बीजेपी सरकार का बड़ा प्लान, देश के हर बूथ के लोग करेंगे रामलला के दर्शन, ये अभियान 25 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक चलाया जायेगा, प्रतिदिन पचास हजार लोगों को दर्शन कराये जायेंगे, कुल 100 दिनों में 1000 ट्रेनें चलायी जाएंगी।
5. अफगानिस्तान में आधे घंटे में दो बार भूकम्प, भारत के मणिपुर बंगाल में भी झटके महसूस किये गए इसकी तीव्रता 4.4 मापी गयी जबकि भारत के अलीपुरद्वार और मणिपुर में इसकी तीव्रता 3.0 से 3.5 के बीच मापी गयी है।
6. असम गोलाघाट इलाके में सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत, पुलिस के मुताबिक पिकनिक मनाने जा रही अल्ट्रा बस और ट्रक के टक्कर ने दुर्घटना को अंजाम दिया है।
7. देश में कोरोना के 602 नए मरीज, 5 की मौत दर्ज, मौजूदा समय में कोरोना के 4440 एक्टिव केस हैं, स्वाथ्य मंत्रालय महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, दर्ज की गयी मृत मरीजों में एक कर्नाटक, एक पंजाब, दो केरल और एक तमिलनाडु अंचल राज्य से हैं।
8. पाकिस्तान में पहली बार हिन्दू महिला लड़ेगी इलेक्शन, आनेवाली 8 फ़रवरी पाकिस्तान में चुनाव होने जा रहें हैं, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी उतारेगी चुनाव मैदान में महिला उम्मीदवार।
9. गुरुवार 4 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा कालअष्टमी व्रत, मान्यताओं के अनुसार कालअष्टमी के दिन भगवन शिव के रौद्र अवतार काल भैरव की उपासना करने से रोग, दोष और अन्य समस्यांओं से मुक्ति मिलती है।
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत और लक्षद्वीप में 1150 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, इसमें तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा अन्य योजनाएं भी शामिल हैं।
11. राजस्थान उदयपुर में दूसरे दिन भी घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनें रद्द की गयी यहाँ का तापमान मंगलवार रात 7.6 डिग्री मापा गया, घने कोहरे के कारण उदयपुर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर गयी है।
12. दिल्ली में बीते दिसंबर 2023 में बिके वाहनों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 19.5%, कैलाश गहलोत का दावा वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है।
13. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन व्रत रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर सकते हैं सरयू नदी में स्नान।
14. दिल्ली की बावना इलाके के एक कारखाने में लगी आग, यह घटना रात 1:30 बजे इलाके के साईं धर्म कांटा के पास स्थित एक फैक्ट्री में लगी थी, आग पर काबू पा लिया गया है, कोई व्यक्ति घटना का शिकार नहीं हुआ है लेकिन आर्थिक काफी हुआ है।
15. यूपी को मिलेगा देश का दूसरा सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे, 12 जिलों से 518 गांव होंगे कनेक्ट, 2025 के महाकुम्भ से पहले इस पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, 7467 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस परियोजना की लागत 36,230 करोड़ रुपये रखी गयी है, यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज को कनेक्ट करेगा।
16. भर और राजभर जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के मामले में सरकार ने अलाहाबाद हाई कोर्ट से दोबारा दो महीने का समय माँगा।
17. हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल ख़त्म, दो दिन बाद मध्य प्रदेश में सामान्य हुआ जन-जीवन, नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है, भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
18. मुंबई हाई कोर्ट का फैसला : महिला का पीछा करना, अपशब्द कहना, धक्का देना IPC की धारा 354 के तहत शील भंग करने का अपराध नहीं माना जायेगा, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत द्वारा सात साल पहले दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने यह बात कही।
19. ICU New Guidelines : केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय ने आईसीयू में मरीजों की भर्ती पर नयी गाइडलाइन्स में कहा है कि अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उनके रिश्तेदारों के परमिशन के बिना आईसीयू में भर्ती नहीं किया जा सकता है। इस नियम को अस्पताल पर लग रहे आरोपों नजर में रखते हुए जारी किया गया है। अक्सर अस्पताल घरवालों की अनुमति के बिना साधारण मरीजों को आईसीयू में डाल देती है और आईसीयू बेड चार्ज बहुत महंगा पड़ता है।
20. जेल में कैदियों से जाति के आधार पर भेदभाव का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य 11 राज्यों को भेजा नोटिस, अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, ओडिशा, झारखण्ड, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं।

Read This :


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ