प्रधानमंत्री किसान योजना में किसानों को क्या लाभ और सुविधाएं दी जाती हैं, आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
2023 PM Kisan Scheme : इस योजना का हिंदी नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, इसे भारत सरकार द्धारा 2019 में शुरू किया गया था, इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना एक निर्दिष्ट राशि प्रदान करने का वचन देती है, जिससे खेतों में फसल उगाने से सम्बंधित खर्चों में आर्थिक सहायता हो सके।
योजना के लाभ
इस योजना के तहत भारत सरकार के तरफ से खेती के काम के लिए किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि व्यक्तिगत बैंक खाते में दी जाती है, केंद्र सरकार द्धारा इस राशि को तीन किस्तों में दिया जाता है।
पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन
योजना का लाभ उठाने के लिए पेशे से किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर करना होता है, जिसके लिए इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ, इसके होम पेज पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) पर क्लिक करना होगा, एक नया विंडो में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (New Farmer Registration Form) खुलेगा, इसके नीचे आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा, इसके बाद आपको दो विकल्प मिलते हैं।
1. Rural Farmer Registration (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
2. Urban Farmer Registration (शहरी क्षेत्रों के लिए)
यहां आप अपने क्षेत्र के अनुसार इन दो विकल्पों में से किसी एक का चयन कर लें, इसके नीचे खाली जगहों पर सबसे पहले :-
1. आधार कार्ड का पूरा नंबर
2. मोबाइल नंबर (बैलेंस और एसएमएस सुविधा के साथ)
3.अपने राज्य का चयन कीजिए और इसके नीचे छह अंकों का कैप्चा (Captcha) दिखाई देगा उसे दाहिने तरफ खाली स्थान पर एक समान भरकर गेट ओटीपी (Get OTP) पर क्लिक करें, साथ ही आपके द्धारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे ओटीपी वाले खाली स्थान पर टाइप करें, इसके नीचे फिर से एक कैप्चा (Captcha) दिखाई देगा उसे फिर से खाली स्थान पर एक समान भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। दुबारा आपके मोबाइल पर एक और ओटीपी आएगा, इसे पास के खाली बॉक्स में भर के वेरीफाई आधार ओटीपी (Verify Aadhaar OTP) पर क्लिक करें।
नोट : दो बार OTP का कारण
1. PM किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए
2. आधार कार्ड KYC के लिए
वेरीफाई आधार ओटीपी (Verify Aadhaar OTP) पर क्लिक करने के बाद एक नया फार्म खुलकर आएगा, यहां आपके आधार कार्ड की कुछ जानकारी पहले से दी गयी होगी और कुछ विकल्पों का चयन करना होगा जैसे डिस्ट्रिक्ट, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, विलेज, इसके साथ आपको अपनी जाति के केटेगरी को चुनने के बाद नीचे फार्मर टाइप (Farmer Type) बॉक्स में अपने कम या ज्यादा जमीन के अनुसार चयन कर लें, अगर आपके पास कम जमीन (कृषि भूमि) है तो हमेशा स्माल (Small) विकल्प का चयन करें, इसके ठीक बगल में अपना मोबाइल नंबर और जमीन का रजिस्ट्रेशन आईडी भर दीजिए।
अगले खाली बॉक्स में आप अपना राशन कार्ड नंबर डालने के बाद आपको एक खाली बॉक्स मिलेगा जहां पर आपसे किसान मानधन योजना के लाभ हेतु स्विकीर्ति हाँ/नहीं में देना होगा, अगर आप किसान मानधन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हाँ का चयन करें अन्यथा नहीं को चुने, अगर आप हाँ को चुनते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है।
इसके बाद ओनरशिप लैंड होल्डिंग (Ownership Land Holding) के खाली बॉक्स में अगर जमीन के एक से अधिक मालिक हैं तो जॉइन्ट (Joint) का चयन करें और अगर एक ही मालिक है तो सिंगल (Single) को चुने और ऐड (Add) के बटन को क्लिक करें।
एक नया फॉर्म खुलकर आएगा, यहां आपको अपने जमीन की विस्तृत जानकारी (Add Land Details) भरनी होगी, इस फॉर्म को भरने के बाद नीचे ऐड (Add) बटन को क्लिक कीजिए, सबसे नीचे अपलोड सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स (Upload Supporting Documents) का एक विकल्प दिखाई देगा, यहां पर आपको अपने जमीन के दस्तावेज पीडीएफ फॉरमेट में अपलोड करना होगा जिसकी अधिकतम साइज 100kb हो सकती है, जमीन के इस दस्तावेज को आप अपने तहसील से अथवा इन्टरनेट से सकते हैं।
अपने जमीन के दस्तावेज के पीडीएफ को चूज़ फाइल (Choose File) के ऊपर क्लिक करके चयन करें और सेव (Save) के बटन को क्लिक करें, आप एक पॉप-अप विंडो (Flash Notification) अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस (Status) देख पाएंगे कि आपका रिकॉर्ड सबमिट हो चुका है, इसके साथ ही आपको एक फार्मर आईडी (Farmer ID) दिखाई देगा, इसे आप कागज पर लिख लीजिए।
इस योजना के आवेदक को अलग से कोई बैंक की जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होती है, हाँ इसके लिए आपका एक बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा उस बैंक के खाते में मिलने वाली राशि जमा होगी, इसके अलावा अगर आप नामांकित व्यक्ति के बैंक का ब्यौरा जानना चाहते हैं तो योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ के होम पेज पर Beneficiary Status को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन आईडी (फार्मर आईडी) अथवा मोबाइल नंबर देकर गेट डाटा (Get Data) पर क्लिक करें, नए विंडो में अपने अन्य जानकारी के साथ आप अपने बैंक की जानकारी देख पाएंगे।
कृपया इस लेख को Like और इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए तत्काल इंडिया वेबसाइट को Follow जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ