पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर को सेवोक एयरबेस पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा, ऐसी क्या ख़ास वजह रही है ? जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, आइये खबर के बारे में बिस्तार से जानते हैं।
कोलकाता:आगामी 8 जुलाई 2023 होनेवाले पंचायत चुनाव के सिलसिले में मंगलवार श्रीमती ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के दौरे पर रवाना हो चुकी है,यहाँ के क्रिन्टी ब्लॉक में मुख्यमंत्री एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करके बागडोगरा के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुई, इसके बाद आधे रास्ते में हेलीकाप्टर को उतारना पड़ा था, टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोक एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई हैं। वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा में अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर जलपाईगुड़ी से रवाना होने के कुछ समय बाद जब मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बैकुंठपुर की जंगलों के ऊपर से गुजर रहा था तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी, जिसकी वजह से आकाश मार्ग पर धुंध छा गया और इस हेलीकॉप्टर के पायलट को रास्ता साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था, ऐसे में हेलिकॉप्टर के पायलट ने हेलीकॉप्टर को सेवोक एयरबेस पर उतारा, अगर मौसम की जानकारी पहले से बताई गयी होती तो मुख्यमंत्री रवानगी के लिए के लिए सड़क मार्ग का चुनाव कर सकती थी।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार 27 जून 2023 को ख़राब मौसम के कारण हेलीकाप्टर को आर्मी एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान श्रीमती ममता बनर्जी को कुछ चोटें आयीं हैं, सड़क मार्ग से कोलकाता लाने के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आपातकालीन लैंडिंग के वजह से हेलीकाप्टर में कुछ झटके महसूस किये गए थे जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कमर और घुटने में चोट आयी है, बहुत सारे सोशल मीडिया पर देखा गया है कि उन्हें चलने में परेशानी हो रही है, लेकिन अस्पताल में उन्होंने व्हीलचेयर लेने से मना कर दिया है। अभी तक उन्हें कथित अस्पताल में कुशल डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टर के रिपोर्ट :
डॉ मनीमॉय बंद्योपाध्याय ने बताया है कि श्रीमती बनर्जी को इमरजेंसी लैंडिंग के कारण आए झटके में चोट आईं है, उनके एमआरआई रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके घुटने के ज्वाइंट और लिगामेंट इंजरी है, जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है, डाक्टर बंद्योपाध्याय जो कि एसएसकेएम अस्पताल के डायरेक्टर भी हैं उनहोंने श्रीमती बनर्जी को अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज की सलाह दी, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छानुसार उनका इलाज घर पर ही होगा।
0 टिप्पणियाँ